Gold Silver Rate in UP: त्योहारी सीजन पर यूपी में सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट
Gold Silver Rate in UP: 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है है. लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का भाव 45900 रुपये है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 48 हजार 800 रुपये है.
Gold Silver Rate in UP Today: त्योहारों के सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार की चमक भी बढ़ने लगी है. इसी के साथ सोने-चांदी के दाम में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दो दिन उछाल रहने के बाद आज 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का भाव 45 हजार 900 रुपये है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 48 हजार 800 रुपये है. वहीं सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली के त्योहार पर गोल्ड की डिमांड काफी ज्यादा रहेगी.
राजधानी लखनऊ में आज सोने का भाव
राजधानी लखनऊ में कल 10 ग्राम सोने की कीमत 48 हजार 950 रुपये थी. वहीं सर्राफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी का भाव 66 हजार 530 रुपये रहा. बुधवार की बात करें तो सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49 हजार 340 रुपये और चांदी की कीमत 67 हजार 710 रुपये थी. कानपुर में 27 अक्टूबर को सोने की कीमत 48 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 66 हजार 530 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
गोरखपुर में आज सोने-चांदी का ये है भाव
वहीं गोरखपुर में आज 22 कैरेट सोने की कीमत में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 46 हजार 340 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका है. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव में भी 310 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद 24 कैरेट सोना 48 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है चांदी 69 हजार 200 रुपये प्रति किलो है.
इस साल गोल्ड पिछले साल की तुलना में 10 हजार रुपये सस्ता है
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल गोल्ड 10 हजार रुपये तोला सस्ता है. इसी के चलते ग्राहक भी जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा कारोबारी भी इसके चलते काफी मुनाफा कमा रहे हैं. पिछले साल की बात करें तो सोना 58 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था.
कैसे सोने की शुद्धता को पहचानें
इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी पर 999, 23 कैरेट के आभूषण पर 958, 22 कैरेट के सोने के जेवर पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातर 22 कैरेट के सोने की ही बिक्री होती है. जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Kedarnath Dham: कपाट बंद होने से पहले केदरानाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, श्रद्धालुओंं ने लिया आनंद
UP Politics: राजा भैया ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, बोले- यूपी में नहीं है पार्टी का कोई वजूद