Gold Silver Rate Today: यूपी में आज किस भाव पर मिल रहा है सोना-चांदी, जानें- क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा?
Today Gold Silver Rate: लखनऊ में आज सोने के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई, शनिवार के मुकाबले रविवार को सोने का दाम स्थिर रहे, हालांकि चांदी के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.
![Gold Silver Rate Today: यूपी में आज किस भाव पर मिल रहा है सोना-चांदी, जानें- क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? up gold silver price today in lucknow 30th january meerut varanasi noida ghaziabad silver gold price Gold Silver Rate Today: यूपी में आज किस भाव पर मिल रहा है सोना-चांदी, जानें- क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/69ec68e0e11627d544659479bf291d1b1674796357510571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Today Gold and Silver Rate in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Rate) में आ रहे उतार-चढ़ाव पर आज ब्रेक लग गया है. शनिवार के मुकाबले आज यूपी में सोने (Gold Rate in UP) के दाम स्थिर रहे और किसी तरह की बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. वहीं चांदी के दाम (Silver Rate) में मामूली सा उछाल देखने को मिला है. शनिवार को जहां 24 कैरेट सोने के दाम 57,590 रुपये प्रति 10 ग्राम थे तो वहीं आज रविवार को भी 10 ग्राम सोने का भाव 57,590 रुपये ही है. एक किलो चांदी के रेट में कल के मुकाबले 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट की बात करें तो कल जहां 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने का दाम 5,280 था जो आज भी 5,280 रुपये ही है, वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव पिछले दिन की तरह ही 52,800 रुपये ही रहा है. 24 कैरेट सोने की बात करें तो शनिवार की तरह रविवार को भी 24 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 57,59 रुपये रहा जबकि 10 ग्राम सोने का भाव 57,590 रुपये रहा. यानी कल के मुकाबले रविवार को सोने के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है.
लखनऊ में एक किलो चांदी के भाव
बात करें चांदी की तो लखनऊ में चांदी के दाम में शनिवार के मुकाबले रविवार को थोड़ी सी बढ़त देखी गई है. जहां शनिवार को जहां एक ग्राम चांदी का मूल्य 72.20 रुपये था जो रविवार को बढ़कर 72.40 पैसे पर पहुंच गया. वहीं दस ग्राम चांदी की बात करें तो शनिवार को 10 ग्राम चांदी 722 रुपये में बिक रही थी जो आज बढ़कर 724 रुपये हो गई है. एक किलो चांदी शनिवार को 72,200 रुपये में बिक रही थी रविवार को चांदी 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 72,400 रुपये पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: विवाद बढ़ने के बाद नरम पड़े अखिलेश यादव, कहा- 'हम भगवान राम और रामचरित मानस के खिलाफ नहीं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)