Gonda News: यूपी के गोंडा में झाड़-फूंक के नाम पर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मौलवी झाड़-फूंक का बहाना बताकर नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलनी में रहने वाली 38 वर्षीय महिला के घर में जाने लगा. उसने जिन्न का डर दिखाकर महिला के साथ छह महीने तक दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपी मौलवी मोहम्मद जैनुल आबदीन दुष्कर्म पीड़िता की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने घर पर खाना बनाने के बहाने ले गया. जहां वो नाबालिग के साथ भी अश्लील हरकत करता रहा.


जब पीड़िता के भाई ने उसे अश्लील हरकत देख लिया, तो उसने मौलवी को अपने घर आने से मना कर दिया था. आरोप है कि इससे नाराज मौलवी ने लड़के को फांसी लगाकर पेड़ से लटका दिया था. उसके बाद इलाज के लिए ले जाते समय लड़के की मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है. शुक्रवार को पीड़िता और उसकी बेटी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपी मौलवी पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल कोतवाली नगर पुलिस आरोपी के खिलाफ 376, 354, 304, 323, 504, 506, पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.


पीड़ित महिला बोली- मौलवी ने  मेरी बेटी के साथ भी की अश्लील हरकत
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके घर के सामने मौलवी मजार बनाकर रहता है और झाड़-फूंक के बहाने हमारे घर में आता था. उसने मेरे साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं खाना बनाने के बहाने वो मेरी बेटी को ले जाता था और उससे  भी अश्लील हरकत करता था. मौलवी की पत्नी 2 महीने पहले घर छोड़ कर भाग चुकी है. मेरी बेटी से अश्लील हरकत करते जब उसके भाई ने देखा तो नाराज मौलवी ने उसको फांसी के फंदे पर लटका दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है हम चाहते हैं कि हमको न्याय मिले.


पुलिस ने किया मौलवी को गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मकांत गौतम ने बताया कि 17 नवंबर को पीड़िता ने थाना कोतवाली नगर में मोहम्मद जैनुल आबदीन द्वारा झाड़-फूंक के बहाने जबरन संबंध बनाने व अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था. जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी मोहम्मद जैनुल आबदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


शादी में DJ बजाने और आतिशबाजी करने पर करेंगे बहिष्कार, मुस्लिम समाज के उलेमाओं का बड़ा फैसला