Gonda Crime News: गोंडा पुलिस ने महिला चोर गैंग का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार
यूपी के गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर टप्पेबाजी गैंग का खुलासा किया है. जिसमें चार शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹52000 नगद बरामद किया है.
Gonda News: यूपी के गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर टप्पेबाजी गैंग का खुलासा किया है. जिसमें चार शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को 52 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है. शातिर चोर गैंग महिलाएं गिरोह के रूप में काम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी. कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ और मंदिर के स्थान को अपना निशाना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी.
बीते दिनों इन जगहों पर हुई थी चोरी
बीते दिनों कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप पर बस पर जाते समय यात्री का ढाई लाख रुपए की चोरी हुआ था. वहीं दुखहरण नाथ मंदिर के पास से ₹35000 की चोरी की गई थी. जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत में जुटी हुई थी और रविवार को नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
UP Budget 2022: यूपी की 18वीं विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, सीएम योगी ने की सभी दलों से सहयोग की अपील
गोंडा से गोरखपुर तक गिरोह करता है काम
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह और हमारा गैंग गोंडा से लेकर गोरखपुर तक काम करता है. विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. बस स्टेशन,रोडवेज बस स्टॉप, अस्पताल और अन्य विभिन्न स्थानों पर काम करता है. चारों महिलाओं में से तीन महिला गोरखपुर और एक महिला संत कबीर नगर की रहने वाली है. बीते दिनों रोडवेज बस चौकी पर एक महिला के साथ ढाई लाख रुपए की टप्पेबाजी की घटना हुई थी. उसके बाद पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी.
52 हजार रुपये हुए हैं बरामद
बीते दिनों थाना कोतवाली नगर में शबनम परवीन का रोडवेज बस पर चढ़ते समय अज्ञात चोर द्वारा ढाई लाख रुपए निकाले गए थे और दुखहरण नाथ मंदिर के पास से ₹35000 की चोरी की गई थी जिस संदर्भ में कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा लिख कर जांच कर रही थी. पुलिस ने महिला शातिर गैंग का खुलासा करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹52000 नगद बरामद किया है. यह महिलाएं भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टॉप रेलवे स्टेशन मंदिर पर गिरोह के रूप में काम करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी. कोतवाली नगर पुलिस और रोडवेज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर महिला चोर गैंग के चार सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-Ayodhya News: अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम जारी, मंदिर नुमा बनाया जा रहा बाहरी हिस्सा