Gonda Crime News: खबर गोंडा से है जहां सनसनीखेज मामला सामने आया है. कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते 27 मार्च को महज 12 सौ रुपये को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. उधार पैसे वापस मांगने आए लोगों को जब 1200 रुपये वापस नहीं मिले तो वह आग बबूला हो गए. पड़ोस के रहने वाले कई लोगों ने मिलकर 27 वर्षीय सोनू के सिर पर ईंट व रॉड से हमला किया जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल होने के साथ बेहोश हो गया था और इलाज के दौरान आज जिला अस्पताल में मौत हो गई है.


परिजनों में आक्रोश है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वे लोग चुप नहीं बैठेंगे. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट की धाराओं में दर्ज मुकदमे में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.


Auraiya News: यूपी में एनकाउंटर का खौफ, बदमाशों ने थाने में किया सरेंडर, कहा- अब नहीं करेंगे क्राइम


यहां जानें पूरा मामला


कोतवाली कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार से जुड़ा है, जहां रविवार की सुबह 1200 रुपये को लेकर दो परिवार के बीच कहा सुनी होने लगी, कुछ ही देर बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया. सगे सम्बन्धी होने के बावजूद एक दूसरे के दुश्मन बन गये. सोनू के इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.


परिजनों की मानें तो उपचार के बाद लखनऊ के चिकित्सकों ने सोनू को घर ले जाने की सलाह दे दी. उसे गोंडा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.


वहीं मृतक सोनू के परिजन का कहना है 1200 रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था. जब सोनू ने पैसा देने के लिए समय मांगा तो पैसा मांगने आए लोगों ने सोनू के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर 12 सौ रुपये के लिए भाई सोनू को मार डाला है. हमें मुकदमे के कागजात मिलने चाहिए जो अब तक नहीं मिले हैं.


पुलिस ने दी ये जानकारी


पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत  27 मार्च को नई बाजार कर्नलगंज में रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसने घायल सोनू कि आज जिला अस्पताल में मौत हो गई है. पंचायत नामा पोस्टमार्टम करवाया गया है और कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों में फिरोज और बाबू उर्फ गुलाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


UP News: साइबर क्राइम पर कसेगा शिंकजा, सोनभद्र दौरे पर पहुंचे एडीजी ने अधिकारियों को दिये ये सख्त निर्देश