UP Gopalak Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार देने और उनके बेहतर जीवन के लिए कई रोजगारपरक योजनाओं की शुरुआत की है. इसी उद्देश्य के तहत प्रदेश सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2021 की शुरुआत की गयी है. इसके तहत प्रदेश सरकार युवाओं को डेरी फार्म के जरिये खुद का रोजगार करने के लिए प्रेरित करती है. इस योजना के जरिये प्रदेश सरकार युवाओं को बैंकों से लोन देती है. जहाँ बैंक पांच साल तक लाभार्थी को 40 हजार रूपये देता है.



  • योजन का लाभ किसे मिलेगा 
    इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनके पास 10 से 20 गाय या 5 भैंस हों और वह दूध देती हों. साथ में दस जानवरों के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से जानवरों का फार्म खुद बनाना होगा.

  • वहीं गोपालक योजना में बैंक लोन के लिए 5 पशुओं का रहना जरुरी है और अगर पशुपालक 5 से ज्यादा जानवर नहीं पालता तब बैंक उन्हें दूसरी किश्त नहीं जारी करेगा. इसमें लाभार्थी को कुल नौ लाख रुपये की राशि दी जाती है.


प्रदेश सरकार की क्या हैं शर्तें



  • इस योजना में लाभार्थी को बेरोजगार होने के साथ उत्तेर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरुरी है.

  • उसके पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए. साथ ही उनकी सभी स्रोतों से सालाना इनकम एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • इसके आलावा डेढ़ लाख रूपये तक का फार्म हो जिसमें कम से कम दस जानवरों के रहने की जगह हो.

  • जानवरों में 5 भैंस या दस गायें दोनों में से कोई एक होनी जरुरी है.


किन सरकारी दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
इस योजना का फायेदा उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र के साथ पास पोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत होती है.


यह भी पढ़ें: 


Aadhaar Card Download Online: यूपी में आधार डाउनलोड के लिए नहीं लगनी होगी लाइन, घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए कैसे 


UP Jeevan Pramaan Patra: पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने का एक और मौका, अब 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं जमा