Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होली का त्योहार 25 नहीं बल्कि 26 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. गोरखपुर के जिलाधिकारी ने 26 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है. होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. स्थानीय पुलिस के साथ ही दो कंपनी पीएसी और दो कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती की गई है. किसी भी तरह की गड़बड़ी अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है.


गोरखपुर में 25 की जगह 26 मार्च को मनाई जा रही होली को लेकर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 24 मार्च 2024 के दिन रविवार को रात्रि 10 बजकर 27 बजे के (दिन में 9.24 बजे से रात्रि 10.27 बजे तक भद्रा होने की वजह से) उपरान्त होलिका दहन किया जाएगा. सोमवार 25 मार्च को होलिका पड़ी रहेगी. 25 मार्च को दिन में 11 बजकर 31 मिनट के बाद प्रतिपदा तिथि प्राप्त हो रही है.


पुजारी ने कहा कि चैत्र शुक्ल पक्ष में सूर्योदय व्यापिनी प्रतिपदा तिथि मिलने पर नित्य कर्म से निवृत्त हो पितरों को स्मरण, प्रणाम कर सभी प्रकार के दुःखादि के निवृत्ति हेतु होलिका दहन भूमि को प्रणाम करना चाहिए. इस निर्णय सिन्धु के मतानुसार दिनांक 26 मार्च 2024 चैत्र कृष्ण पक्ष दिन मंगलवार को सूर्योदय में प्रतिपदा तिथि प्राप्त होने के कारण प्रातः होलिका दहन भूमि को प्रणाम कर विभूति धारण किया जाएगा एवं प्रातः काल से दिन भर होली उत्सव वसंत उत्सव मनाया जाएगा.
 
वहीं गोरखपुर के एडीजी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी रेंज, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी केके बिश्नोई की मौजूदगी में शनिवार को पाण्डेयहाता से 24 मार्च को होलिका दहन उत्सव के दौरान अपराह्न 3:00 बजे निकलने वाली शोभायात्रा के रूट का जायजा लिया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. वे यहां पर भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को रवाना करेंगे. 26 मार्च को सुबह 8:30 बजे आरएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे रूट पर घर की छतों और दुकानों के ऊपर रखें पत्थरों को हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पूरे रूट की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.


गोरखपुर में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से भक्त प्रहलाद की भव्य शोभायात्रा 24 मार्च और होली  के दिन 26 मार्च को सुबह भगवान नृसिंह की शोभायात्रा निकाली जाएगी. दोनों शोभायात्रा में होली के रंगों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. यही वजह है की होली के त्यौहार को देखते हुए अराजक तत्वों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है. गोरखपुर के 6 किलोमीटर लंबे शोभा यात्रा रूट और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा रूट पर फ्लैग मार्च निकालकर भ्रमण किया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पांडेयहाता, घंटाघर, रेती चौक, उर्दू बाजार, नखास चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से जाने वाली शोभायात्रा के रूट पर निगरानी की जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी शोभायात्रा में लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है.


गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डा. केएस प्रताप कुमार ने बताया कि होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु कमिश्नर, डीआईजी रेंज, डीएम, एसएसपी के साथ शोभायात्रा रूट को हर एक पॉइंट पर चेक किया जा रहा है. गोरखपुर को दो कंपनी पीएससी और दो कंपनी (सीएपीएफ) सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज मिली है. जो गोरखपुर पुलिस फोर्स को और सुदृढ़ करेगी. किसी प्रकार की कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए एसएसपी स्वयं हर मॉनिटर व जायजा ले रहे हैं. चाक-चौबंद और चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिससे का पर्व सकुशल संपन्न कराया जा सके.


UP News: विंग कमांडर के फोन में आया मैसेज, लिंक पर किया क्लिक, बैंक खाते से उड़ गए पैसे