Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) के युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह (Mountaineer Nitish Singh) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की चोटी फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) (17,355 फीट) को फतेह कर तिरंगा (Tricolor) फहराएंगे. गोरखपुर से एक दिन पहले रवाना हुए नीतीश को सीबीआई (CBI) के ज्वाइंट डायरेक्टर नवल बजाज (Naval Bajaj) ने दिल्ली में तिरंगा भेंट कर रवाना किया. वे 2 सितंबर से चढ़ाई शुरू करेंगे. नीतीश सिंह ( Nitish Singh) इसके पहले भी दुनिया की कई ऊंची पर्वत चोटियों को फतेह कर चुके हैं. दिल्ली मुख्यालय पर भारत का गौरवशाली तिरंगा भेंट कर उन्हें रवाना करने के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर नवल बजाज ने सामाजिक मुद्दों से जुड़े संदेश का प्रचार-प्रसार करने पर नीतीश की सराहना की.
नवल बजाज ने की नीतीश की सराहना
गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 29 अगस्त को गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहां पर उन्होंने सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर नवल बजाज (आईपीएस) से मुलाकात की और हिमांचल प्रदेश की पर्वत चोटी फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ाई के मिशन के बारे में बताया. इसकी सराहना करते हुए नवल बजाज ने नीतीश को तिरंगा भेंट किया. उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नीतीश ने देश-दुनिया की कई चोटियों पर देश की शान तिरंगा को फहराकर हर भारतीयों के मस्तक को गर्व से ऊंचा किया है. वे उनके मिशन की सफलता की कामना करते हैं.
2 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे नीतीश
दिल्ली से हिमांचल प्रदेश की सोलंग वैली के लिए रवाना हुए नीतीश सिंह 2 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. नीतीश सिंह ने कहा कि उनके लिए हर बार ये गर्व का अनुभव होता है. जब भी वे किसी पर्वत की चोटी पर तिरंगा फहराते हैं, उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वे भारत माता की सेवा करते हुए देश की शान तिरंगा का मान बढ़ा रहे हैं. सच्चे सिपाही की तरह पर्वत चोटी को फतेह कर वहां पर तिरंगा फहराना उनके लिए युद्ध में विजय हासिल करने जैसा है. वे हर बार पर्वत पर कुछ संदेश लेकर जाते हैं, जिससे समाज को कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिले.
ये रिकॉर्ड भी हैं नीतीश के नाम
इससे पहले नीतीश यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस, अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, 2020 में 19,081 फीट ऊंची माउंट रूद्र गैरा उत्तराखंड और 2020 में उत्तराखंड स्थित 9,000 फीट ऊंची पीनट चोटी पर तिरंगा फहरा चुके हैं. 2019 में नीतीश ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. 2019 में अरुणाचल प्रदेश स्थित 16,600 फीट ऊंचे मीराथांग ग्लेशियर, 2018 लेह-लद्दाख स्थित 6124 मीटर ऊंचे माउंट स्टॉक कांगड़ी फतेह कर उन्होंने सर्व शिक्षाअभियान, सब पढ़ें सब बढ़ें का संदेश दिया. वहीं 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17,598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. नीतीश ने पर्वतारोही बनने के लिए 2016 में दिल्ली में एक साल का प्रशिक्षण लिया था.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, जानें- पूरा मामला