UP Gorakhpur Rural Assembly Election 2022 Prediction: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में गोरखपुर ग्रमीण विधान सभा सीट का महत्वपूर्ण स्थान है. यह सीट गुरु गोरखनाथ मठ के प्रभाव क्षेत्र में आती है. गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा सीट अस्तित्व में आने के बाद से इस पर बीजेपी का ही कब्ज़ा रहा है. इस सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता अधिक है. ऐसे में यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा सीट पर BJP का ही कब्जा बना रहेगा या फिर कोई दूसरी पार्टी अपना परहम लहराएगी.? आइये जानें ज्योतिष की नजर से :-
UP Assembly Election 2022- गोरखपुर ग्रामीण (323) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
गोरखपुर ग्रामीण (323) विधान सभा क्षेत्र में राशि का विचार गोरखपुर शब्द के पहले अक्षर से करने पर गो अक्षर कुंभ राशि के अंतर्गत आता है.कुंभ राशि वाले इस विधान सभा क्षेत्र से यदि मेष, वृष, मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि के प्रत्याशी चुनाव लड़े तो उनके लिए यह विधान सभा सीट शुभ होगी. आइये जानें की इन राशियों के अंतर्गत कौन से अक्षर के नाम वाले प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
- मेष :– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
- वृष :– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
- मिथुन :– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
- तुला :– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- मकर :– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
- कुंभ :– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में गोरखपुर ग्रामीण (323) विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में गोरखपुर ग्रामीण (323) विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिपिन सिंह ने समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 4410 मतों से पराजित किया. यूपी गोरखपुर देहात विधान सभा चुनाव 2017 में भाजपा के बिपिन सिंह को 83,686 मत मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे सपा के विजय बहादुर यादव को 79,276 मत मिले थे.
यह भी पढ़ें:-