Uttar Pradesh News: गोरखपुर के रहने वाले सिविल डिफेंस के वालंटियर विकास जालान व दो अन्य को गृह मंत्रालय सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कोर) की ओर से साल 2024 के कांस्य पदक के लिए चुना गया है. नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा भारत सरकार गृह मंत्रालय के निदेशक ने की है. विकास जालान साल 2024 में नागरिक सुरक्षा में कोविड-19 के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं.
गोरखपुर के साहबगंज के रहने वाले प्रतिष्ठित समाजसेवी व व्यवसायी भगवती जालान के पुत्र विकास जालान को यूपी के कांस्य पदक पाने वाले 13 वालंटियर में चुना गया है. सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कोर) के डिवीजनल वार्डन विकास जालान के साथ वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश और डिप्टी पोस्ट वार्डन श्रीप्रकाश अग्रवाल को भी गृह मंत्रालय की ओर से साल 2024 के कांस्य पदक देने के की घोषणा की गई है. कांस्य पदक के लिए सूची में उत्तर प्रदेश के 13 लोगों के नाम की घोषणा की गई है, जिनमें तीन गोरखपुर के हैं.
विकास जालान का काम सराहनीय है
सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन विकास जालान को इसके पहले साल 2023 के राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. दो दिन पूर्व ही उन्हें पदक और राष्ट्रपति की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. विकास जालान द्वारा कोविड महामारी के दौरान किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु 26 जनवरी 2023 को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जा चुका है. इनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने भारत सरकार को पदक के लिए विकास सहित अन्य पांच लोगों का नाम भेजा था.
नागरिक सुरक्षा में विकास बतौर स्वयंसेवक साल 2005 में सम्मिलित हुए. साल 2008 में इन्हे सेक्टर वार्डन के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद पदोन्नत कर इन्हें पोस्ट वार्डन (आ.) के पद पर नियुक्त किया गया. साल 2021 में उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें डिवीजनल वार्डन नियुक्त किया. विकास जालान गोरखपुर नागरिक सुरक्षा कोतवाली के डिवीजनल वार्डन हैं.
कांस्य पदक के नाम घोषित होने पर गणमान्य लोगों ने दी बधाई
विकास जालान, वेद प्रकाश और श्रीप्रकाश अग्रवाल का गृह मंत्रालय की ओर से कांस्य पदक के लिए नाम घोषित होने पर तीनों पदाधिकारियों को एडीजी नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय, भारत सरकार उमेश शर्मा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी भगवती जालान, उद्योगपति ओम प्रकाश जालान, अनूप सराफ सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी के बयान पर भड़कीं सपा की युवा सांसद, प्रिया सरोज बोलीं- तो सोचिए क्या हाल होगा...