लखनऊ, एबीपी गंगा। उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क दुर्घटना में गंभार रूप से घायल होने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। आपको बता दें कि उन्नाव के माखी गांव में चर्चित दुष्कर्म की पीड़िता रविवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस हादसे को षडयंत्र की आशंका के चलते राज्य सरकार पर सीबीआई जांच की सिफारिश का दबाव था। गौरतलब है कि उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।


इस पूरे घटनाक्रम के बाद उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। रायबरेली के गुरबख्शगंज में एक ट्रक के पीड़िता की कार को टक्कर मारने के मामले में उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रविवार को कार के ट्रक की चपेट में आने के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।


कार के ट्रक की चपेट में आने को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। भारी दबाव के बाद प्रशासन ने अब इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश जैसी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें उनके भाई मनोज सिंह सेंगर का नाम भी शामिल है।