नोएडा, एबीपी गंगा। गौरव चन्देल हत्यकांड मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। रविवार को उनके घर आई जी आलोक सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह उनके परिवार से मिलने गौर सिटी सोसाइटी पहुंचे। जहां उन्होंने शासन की तरफ से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुए 20 लाख रूपए का चैक उनकी पत्नी को सौंपा। आईजी ने गौरव चन्देल की हत्या का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया है। डीएम बीएन सिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि पुलिस की टीम लगी हुई है, जल्द खुलासा किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद डीएम व आईजी गौरव चंदेल के घर पहुंचे थे।


ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्‍या के बाद से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। रविवार को लोगों ने पदयात्रा निकाल कर पुलिस पर दबाव बनाने एवं मुख्‍यमंत्री योगी से इलाके की ज्‍यादा सुरक्षा की मांग की है। इससे पहले शनिवार को उनके घर मिलने वालों का तांता लगा रहा। गौर सिटी के पांच एवेन्यू में रहने वाले गौरव चंदेल की हत्या के छह दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं गौरव चंदेल के पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए अभी भी सोसायटी में जनप्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक संगठनों का तांता लगा है। शनिवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह, के साथ कई सामाजिक संस्था से जुड़े कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।


नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद


नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन भी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए विपिन मल्हन ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिलासा गया। विपिन मल्हन ने मृतक गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी।