Covid Guidelines: यूपी में खुले स्थानों पर शादी समारोह के आयोजन को लेकर बड़ी खबर, जानिए क्या है नई गाइडलाइन
UP Guidelines: यूपी की योगी सरकार ने शादी समारोह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब खुले स्थानों पर शादी समारोह के आयोजन की इजाजत दी गई है.
Guidelines for Marriage in UP: कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर कई तरह की बंदिशें लगा दी गई थी. शादी या किसी भी तरह के समारोहों में भी सीमित संख्या में लोगों को जाने की इजाजत थी. हालांकि, कोरोना का असर कम होता देख अब सरकार धीरे-धीरे रियायतें दे रही है. यूपी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में शादी और अन्य समारोह के आयोजन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब खुले स्थानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत दे दी गई है. समारोह में शामिल होने की संख्या एरिया पर निर्भर करेगी.
योगी सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही आयोजनकर्ता को प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी.
Uttar Pradesh government allows holding wedding ceremonies and other events at open spaces, number of people to attend the function will depend on the area. COVID protocols must be followed and installation of COVID help desk is mandatory at the entry gate. pic.twitter.com/6kCcj8Squd
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2021
इससे पहले योगी सरकार ने त्योहारों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी. इस साल शारदीय नवरात्र, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. निर्देशों में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो. मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए और उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए, मैदान में क्षमता से अधिक लोग न रहे. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में कम लोग ही शामिल हों.
ये भी पढ़ें: