UPTET Paper Leak: यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की आयोजित UPTET 2021 परीक्षा रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को पोस्टपोंड कर दिया गया है. जिसके बाद यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ये घोषणा की है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर बिना कोई पैसे दिए अपने-अपने गंतव्य तक वापस जा सकते हैं.


एक महीने बाद फिर से होगी परीक्षा


जानकारी के मुताबिक आज होने वाली इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होने वाले थे. लेकिन पेपर लीक होने के बाद अब इस परीक्षा को एक महीने के बाद फिर से आयोजित किया जाएगा.


व्हाट्सऐप पर लीक हुआ था पेपर


वहीं पेपर लीक होने के मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार ये पेपर व्हाट्सऐप पर लीक किया गया था. प्रशांत कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.


परीक्षा में ये डॉक्यूमेंट है जरूरी


बता दें कि UPTET की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, शैक्षिक योग्यता के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स या प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्राप्त अंक पत्र का सर्टिफिकेट दिखाना होता है. छात्रों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा केंद्र जाते वक्त ये सभी डॉक्यूमेंट उनके पास मौजूद हो,नहीं तो उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Raebareli News: स्मृति ईरानी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश