यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान
कोरोना काल के चलते राज्य कर्मचारियों को बोनस देने में असमंजस की स्थिति थी. लेकिन योगी सरकार ने गुरुवार को अच्छी खबर देते हुये कर्मचारियों को बोनस देने का एलान कर दिया.
![यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान UP Government announcement for bonus to state government ann यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30003200/cmyogi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों और किसानों को बड़ी सौगात दी है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के तकरीबन 15 लाख कर्मचारियों को दीपावली का बोनस देने का ऐलान किया है तो वहीं, किसानों को तोहफा देते हुए मंडी शुल्क में एक फ़ीसदी की कमी कर दी है, जिसका सीधा लाभ मंडी व्यापारियों को मिलेगा.
1022.75 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त संस्थानों के कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. इससे राजकीय कोष पर 1022.75 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
25 फीसदी भुगतान नगद
कोविड-19 के बीच बदली परिस्थितियों के बीच इस बार प्रदेश में दिवाली पर बोनस मिलने को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करते हुए दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस मिलेगा. गत वर्ष की तरह बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा.
जो कर्मचारी 31 मार्च, 2020 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं अथवा 30 अप्रैल, 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनको बोनस की सम्पूर्ण धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा. जिसकी अधिकतम सीमा 700 रुपये होगी. प्रदेश में 2000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इस दायरे में आते हैं.
ये भी पढें.
यूपी: अब अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की संपत्तियां यूपी सरकार की रडार पर, जल्द गरजेंगे बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)