यूपी सरकार का बड़ा फैसला, नहीं सजेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के व्यापक होते खतरे से निपटने के लिये सोमवार को बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
![यूपी सरकार का बड़ा फैसला, नहीं सजेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक UP Government ban on Durga Puja celebration ann यूपी सरकार का बड़ा फैसला, नहीं सजेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25213034/cmyogi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला किया है. कोराना महामारी के चलते राज्य में दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगी. इसके अलावा कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पांडालों में नहीं होगा. राज्य सरकार का कहना है कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं.
इससे पहले राज्य सरकार ने मोहर्रम पर भी ताजिये निकालने पर प्रतिबंध लगाया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. प्रतिदिन औसत तीन से चार हजार केस आ रहे हैं. इसके चलते राज्य सरकार हर स्तर पर एहतियात बरत रही है. वहीं, दुर्गा पूजा के आयोजन पर सरकार की रोक की मंशा यही है कि भीड़ न बढ़े और महामारी को नियंत्रित किया जा सके. सरकार जनता से लगातार अपील कर रही है कि सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बाहर निकले तो मास्क लगाकर रखें.
ये भी पढ़ें.
उपचुनाव में सियासी फायदे की होड़ में तेज होता किसान कानून का विरोध, विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)