Uttar Pradesh: एक जून से 18+ का वैक्सीन सभी जिलों में शुरू होगा, सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस
यूपी में कोरोना महामारी पर लागम कसने के लिये वैक्सीनेशन अभियान को एक जून से और तेज किया जाएगा. यही नहीं, अब सरकार अब प्रदेश के सभी जिलों में ये अभियान शुरू करेगी.
![Uttar Pradesh: एक जून से 18+ का वैक्सीन सभी जिलों में शुरू होगा, सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस UP Government begin vaccination drive from 1st June for 18+ in all district of State Uttar Pradesh: एक जून से 18+ का वैक्सीन सभी जिलों में शुरू होगा, सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/72e825df6aecd14b1195ec50db60cc99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को थामने के लिये प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीनेशन को विस्तार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, अब प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा.
पहले 23 जिलों में चल रहा था वैक्सीनेशन
मौजूदा दौर में वैक्सीनेशन अभी सिर्फ 23 जिलों मे चल रहा है. मुख्यमंत्री ने ये जानकारी कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान दी. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, उन गांवों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए जहां संक्रमण की दर काफी ऊंची है.
जल्द जारी की जाएंगी गाइडलाइंस
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिये जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीवेशन अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक मई से यूपी में 18+ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि, ये संख्या देश में सबसे अधिक है.
शुक्रवार को 100 फीसदी रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह है. आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को टीकाकरण के लिये 100 फीसदी रजिस्ट्रेशन किया गया.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: राज्य सरकार के ये आंकड़े चौंकाने वाले, बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है कोरोना महामारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)