UP Budget 2023: 22 फरवरी, बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government)वर्ष 2023-24 के लिए अपने बजट (Budget) पेश करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बार राज्य सरकार लगभग 7 करोड़ का बजट पेश करने जा रही है. इस बजट में सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करती दिखाई दे सकती है. साथ ही इस बजट को आगामी लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2023) के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है.


कहा जा रहा है कि लगभग 7 करोड़ का यह बजट 'मिशन 2024' में बीजेपी को काफी मजबूती देगा. यही वजह है कि यूपी की जनता की भी बजट पर खास नजर है.


महिलाओं को मिलेंगे 2 मुफ्त सिलेंडर!
यूपी बजट से इस बार जनता विशेषकर महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं.  दरअसल 2022 के विधानसभा चुनावों को दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली के खास मौके पर मुफ्त सिलेंडर गैस (Free Cylinder Gas) देने का वादा किया था. हालांकि सरकार ने 2022 में न तो होली और न ही दिवाली पर अपने इस वादे को पूरा किया. लेकिन इस बार के बजट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि योगी सरकार अपना यह वादा पूरा करेगी. 


केंद्र की कई योजनाओं में यूपी की अहम भूमिका
बता दें कि उत्तर प्रदेश उन बीजेपी शासित राज्यों में से एक है जो केंद्र की कई योजनाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से लेकर पीएम जनधन योजना, अटल पेंशन योजना से लेकर पीएम स्वनिधि योजना और स्किल डेवलपमेंट जैसी योजनाओं के मामले में यूपी की भूमिका अहम रही है. वहीं दुग्ध उत्पादन के मामले में राज्य का 16 प्रतिशत योगदान है. यहां महिला अपराधों 59.1 में प्रतिशत मामलों में सजा हुई तो वहीं GST के लिए 28.03 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया.


जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी काम किया है. इसके अंतर्गत सड़क, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों को बढ़ावा दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के बेटों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मकान के ध्वस्तीकरण को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज