Shamli Illegal Construction Demolished: शामली में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटकर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत पर राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंच अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया. दरअसल जनपद शामली के कस्बा थानाभवन दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित बिजलीघर के बराबर में कस्बे के ही कुछ लोग कॉलोनी काटकर निर्माण कार्य कर रहे थे. कॉलोनी काटने वाले लोगों ने कॉलोनी की जमीन में पड़ी सरकारी भूमि को भी कस्बे के ही एक व्यक्ति मुस्ताक को बेच दिया था. जब भूमि खरीदने वाले को जानकारी मिली की खरीदी गई भूमि सरकारी है तो भूमि खरीदने वाले व्यक्ति ने विरोध किया. जिससे मामला तूल पकड़ गया और मीडिया में भी प्रकाशित हुआ. कई खबरें प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने नगर पंचायत को किए गए अवैध निर्माण को गिराए जाने के आदेश दिए. 


अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर की कार्रवाई


नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर कॉलोनी में किये गये कब्जे को लेकर पैमाइश करा कर अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया. कॉलोनी काटने वाले लोगों ने इस दौरान विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के कारण अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्वक ढंग से हटा दिया गया. इस मामले में अधिशासी अधिकारी से जब यह जानकारी की गई की कॉलोनी वाली जगह पर बाकी बची सरकारी भूमि को क्या नगर पंचायत ने अभी तक चिन्हित करवाया है या अवैध कब्जे के आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, तो अधिशासी अधिकारी का कहना है कि सरकारी अन्य भूमि को चिन्हित कराया जा रहा है सभी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.  वहीं जो भी दोषी हैं, उनपर वैधानिक कार्रवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


जानकारी के अनुसार कॉलोनी काटी जा रही जगह में करीब 4 बीघा से ज्यादा जमीन सरकारी भूमि है जिस पर अभी तक नगर पंचायत और राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं में खलबली मची हुई है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के काशी-मथुरा वाले बयान पर मायावती बोलीं- हिंदू-मुस्लिम राजनीति से जनता सावधान रहे


UP News: बरेली में शराब के नशे में सिपाही ने पुलिसकर्मियों पर ताना तमंचा, जानें फिर क्या हुआ