UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार, जितिन प्रसाद बने कैबिनेट मंत्री, छह नेता राज्यमंत्री बनाए गए
UP Cabinet Expansion: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. इसमें जितिन प्रसाद सहित सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
UP Cabinet Expansion: यूपी की योगी आदित्नाथ सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ. जितिन प्रसाद और छत्रपाल सिंह गंगवार सहित कुल सात नेता बनी बने. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखा गया है.
जितिन प्रसाद- यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शामिल हैं. 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए. दो बार सांसद रह चुके हैं. यूपीए-1 और 2 में राज्यमंत्री रहे. 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें. 2008 में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाए गए. इनके पिता जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर से चार बार सांसद रहे.
छत्रपाल सिंह गंगवार- बरेली के बेहड़ी सीट से विधायक हैं. साल 2017 में दूसरी बार विधायक बने हैं. छत्रपाल सिंह गंगवार ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं.
पलटू राम- यूपी के बलरामपुर से विधायक हैं. खटीक समाज से आते हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने. कई सालों से बीजेपी में सक्रिय हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.
संगीता बलवंत- पहली बार विधायक चुनी गई हैं. छात्र और पंचायत राजनीति से सक्रिय राजनीति में आईं. गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं. पिछली जाति बिंद समाज से आती हैं.
संजीव कुमार- संजीव कुमार उर्फ संजय सिंह गौड़ सोनभद्र जिले की ओबरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. वे अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं. पहली बार विधायक चुने गए हैं और बीजेपी के युवा नेता हैं और करीब 46 साल के हैं.
दिनेश खटीक- दिनेश खटीक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
धर्मवीर प्रजापति- धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं. जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने. ये पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं. वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं. प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
Punjab Swearing Ceremony: पंजाब में चन्नी सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली शपथ