Gorakhpur News: यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. वर्तमान राजनीति में उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए उन्‍हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. जो 2027 से लागू होगा. महिलाओं की राजनीति में भागीदारी के लिए ऐसा किया गया है. दबे-कुचले वंचित समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार काम कर रही है. वोट गांव में है. वोट से ही राजनीति में जाएंगे. वे लोग राजनीति के शिकार है. इसलिए उन्‍हें हिस्सेदार बनाने के लिए मोदीजी ने उनके लिए किया है.


गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में शनिवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी डा. संजय निषाद ने महिलाओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने उनके समाज की महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्‍हें जागरूक भी किया. उन्‍होंने बताया कि मत्स्य विभाग में उनके लिए अवसर प्रदान किया गया है. उन्‍हें 60 प्रतिशत सब्सिडी देते हैं. यूपी में पहली बार 15 हजार लोग सेलेक्ट हुए थे. 


मछुआ कल्‍याण कोष की हुई स्थापना
उन्होंने कहा कि उस समय 6500 महिलाओं को दिया था. महिलाओं में जरूरतमंद लोग कागज नहीं बनवा पा रहे हैं. 15 दिन का समय नहीं लगता था. उन्‍हें मुश्किल होती रही है. उन्‍हें बैंक पासबुक और अन्‍य जरूरी कागजात को देकर आसान तरीके से सरलीकरण कर दिया गया है. मछुआ कल्‍याण कोष की स्थापना हो गई है. आयुष्मान का लाभ मिलेगा. बच्‍चों की कोचिंग और मेधावी छात्रों को कोचिंग के लिए रुपए देंगे.


300 लोग दूसरे प्रदेशों में स्किल डेवलपमेंट के लिए भेज रहे हैं. 100 महिलाओं को भेज रहे हैं. उन्‍हें ट्रेंड करके लाएंगे. 50 लाख रुपए बजट और मैरेज हाल बना दिए हैं. दैवीय आपदा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल रहा है. 60 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ व्‍यापारी भी बन जाएंगे. समूह बनाकर एक करोड़ की मिल लगाएंगे, तो उन्‍हें इसका 60 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. निषाद पार्टी को 15 सीट मिली. इसमें एक महिला को टिकट दिया और उसे जिताकर भेजा है. हर जिले में अब महिला विधायक भी बनेंगी.


'नीति नहीं, पार्टी नेता बनाती है'
काजल निषाद को लेकर उन्‍होंने कहा कि नीति नहीं पार्टी नेता बनाती है. सरकार उनके समाज के लोगों के साथ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इससे पहले की सरकारें पहले निषाद को अवसर नहीं देते थे. आज के दिन में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और दर्जन भर निषाद के विधायक हैं. महिलाओं को ट्रेंड कर रहे हैं. उन्‍हें 33 प्रतिशत आरक्षण है और उन्‍हें इसका अधिकार मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि वे लोग सीट देते हैं, लेते नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: Allahabad HC: फिल्म प्रोड्यूसर को मिली अग्रिम जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, अदालत ने दिया तत्काल रिहा करने का आदेश