फिरोजाबाद में शुरू हुआ वक्फ की संपत्तियों का सर्वे, 5 तहसीलों में 697 वक्फ की संपत्तियां
UP News: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे कर रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद जनपद की 5 तहसील में बोर्ड की संपत्तियों को लेकर राज्य सरकार ने रिपोर्ट मांगी है.
UP Waqf Board News: प्रदेश भर में शासन के वक़्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे किया जा रहा है. फिरोजाबाद जनपद की 5 तहसील बोर्ड की संपत्तियों को लेकर शासन रिपोर्ट तलब की है. जिले भर की पांच तहसीलों में 697 वक़्फ की संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों का सत्यापन शासन के निर्देश पर तहसील की टीम कर रही हैं. गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद की स्थापना 5 फरवरी 1989 को हुई थी. इस जिले में आगरा जिले की फिरोजाबाद और टूंडला तहसील के साथ ही मैनपुरी जिले की शिकोहाबाद और जसराना तहसील को मिलाकर जिले का निर्माण किया गया था.
इसके बाद मुलायम सरकार के दौरान सिरसागंज को नई तहसील के रूप में स्थापित किया गया. जिले में 5 तहसीलों में वक़्फ की संपत्तियों की कुल संख्या 697 है. शासन द्वारा वक़्फ की संपत्तियों के सत्यापन के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए थे. इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी सूची के मुताबिक फिरोजाबाद सदर तहसील में 304, टूंडला में 69, शिकोहाबाद में 151, जसराना में 125, सिरसागंज में 48 वक्फ बोर्ड की संपत्तियां दर्ज हैं. इन संपत्तियों की प्रारंभिक जांच के बाद सूचना शासन को भेज दी गई है. जबकि नए प्रारूप पर तहसील की टीम सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय भेजेंगे, जिसके बाद इस विवरण को शासन को भेजा जाएगा.
पूरे प्रदेश में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है- अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह ने बताया “शासन द्वारा पूरे प्रदेश में वक़्फ की संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है. प्राथमिक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है लेकिन शासन द्वारा एक नया प्रारूप भेजा गया है. इस प्रारूप में 22 कॉलम के अनुसार रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. इस पर काम किया जा रहा है जल्द ही प्रारूप के अनुसार रिपोर्ट भेज दी जाएगी.”
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की खबर)
यह भी पढ़ें- लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक, धर्मेंद्र यादव सदन में भड़के, कहा- मुसलमान विरोधी है बिल