UP: यूपी सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या कैंट' करने का किया फैसला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले स्थित फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या कैंट' करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री ऑफिस ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
![UP: यूपी सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या कैंट' करने का किया फैसला UP government decided to change the name of Faizabad Junction to Ayodhya Cantt UP: यूपी सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या कैंट' करने का किया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/4e4fc87561b1f175e8022997579b3d59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले स्थित फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या कैंट' करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री ऑफिस ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. यह पहला मौका नहीं है जब यूपी में किसी जगह का नाम बदला गया हो.
मुख्यमंत्री के ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैंट' करने का निर्णय लिया है.’’ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वर्ष 2018 में फैजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके अलावा भाजपा सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन (रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.
इन जगहों के भी बदले नाम
बता दें कि अक्टूबर 2018 में योगी सरकार ने संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था. इसके बाद प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ. शहर का नाम बदलकर अब प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए हैं. वहीं, फरवरी 2020 में प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए. अब इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन बन गया है. इसके अलावा इलाहाबाद सिटी स्टेशन, रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन के नाम भी बदल दिए गए हैं. साथ ही प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
Uttar Pradesh: धान नहीं बिका तो किसान ने फसल में लगा दी आग, वरुण गांधी ने उठाया सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)