लखनऊ. यूपी में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सजायाफ्ता कैदियों को 3 दिनों के भीतर वापस जेलों में लौटने का आदेश दिया है. दरअसल, 2,314 कैदियों को कोरोना संक्रमण के कारण विशेष पैरोल पर रिहा किया गया था. अब सरकार ने इन कैदियों को तीन दिन के अंदर लौटने को कहा है.


यूपी में 24 घंटे में मिले 2858 नए मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2858 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा 20 मरीजों की मौत हो गई है. चिंता वाली बात ये है कि बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से अधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही. यूपी में जहां 2858 नए मरीज मिले तो वहीं, केवल 2220 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.


23 हजार के पार एक्टिव केसों की संख्या
प्रदेश में अब तक कुल 5,21,988 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या 23,357 पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना से अब तक 7,500 मरीजों की जान चली गई है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 2858 नए मरीज, 20 की मौत


UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली की वजह से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण