मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिये योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, कही ये बड़ी बात
यूपी आने से बच रहे माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी है. सरकार ने अंसारी की सुरक्षा को लेकर हलफनामा दाखिल किया है.
लखनऊ: पंजाब की जेल में बंद पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है. इसके तहत प्रदेश की सरकार ने कहा है कि, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिये हम प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा सरकार ने कहा कि, हम उसकी सुरक्षा के लिये उचित बंदोबस्त करेंगे.
यूपी आने से बच रहे हैं
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं. माफिया से राजनेता बनने वाले मुख्तार अंसारी पर यूपी में गंभीर मामले में दर्ज हैं. दो साल पहले उन्हें एक आपराधिक मामले में पंजाब लाया गया था, तब से वह यहां जेल में बंद हैं. मुख्तार लगातार यूपी में पेशी से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
Uttar Pradesh govt today filed an affidavit before Supreme Court and stated that UP govt is committed for ensuring the safety and security of the gangster-turned politician, Mukhtar Ansari, who is lodged at present in a Punjab jail
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2021
यूपी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
यूपी की योगी सरकार ने संबंधित मामले में अंसारी को यूपी में ट्रांसफर के लिये अर्जी दाखिल की थी. इसमें कहा गया है कि राज्य में 10 क्रिमिनल केसों में अंसारी की जरूरत है. दो साल से वह पंजाब जेल में बंद है. उनके खिलाफ कई बार प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ है, लेकिन राज्य जेल अथॉरिटी स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें पेश करने को लेकर टाल मटोल कर रही है.
ये भी पढ़ें
ना चालान, ना सजा, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यहां पुलिस ने दिया गुलाब का फूल