UP Government Formation Live: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकत, सरकार गठन के लिए दिया पत्र, कल लेंगे शपथ
UP Government Formation Live: यूपी में विधानसभा चुनाव के परिणामों में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.
LIVE
Background
UP News Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में विधायक का दल का नेता यानी मुख्यमंत्री की चुनाव होना है. इस बैठक के लिए यूपी के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी लखनऊ पहुंच गए. इस दौरान कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
कल भी हुई थी बैठक
इससे पहले गुरुवार दिन में ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की बैठक हुई. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ से पहले इन नेताओं के बीच संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई.
कहां होना है शपथ
गौरतलब है कि बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
कौन कौन रहेगा उपस्थित
जा रहा है कि यूपी के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब और गोवा के भावी सीएम प्रमोद सावंत , असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे.
कितनी मिली है सीटें
बीते दिनों आए चुनाव परिणामों में बीजेपी को 255,अपना दल सोनेलाल को 12, बसपा को 1, कांग्रेस को 2, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2, निषाद पार्टी को 6, रालोद को 8 , सपा को 111 और सुभासपा को 6 सीटें मिली हैं.
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने रखा सरकार गठन का प्रस्ताव
BREAKING NEWS | योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे, राज्यपाल आनंदीबेन को सौंपी चिट्ठी @awasthis | @pankajjha_ https://t.co/p8nVQWYM7F #BreakingNews #YogiAdityanath #YogiKiShapathOnABP pic.twitter.com/ustiDS7a15
— ABP News (@ABPNews) March 24, 2022
राज्यपास से मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ ने रखा सरकार गठन का प्रस्ताव
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. वे कल सीएम पद की शपथ लेंगे.
राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंच चुके हैं. वे वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखेंगे.
राजभवन के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ
यूपी में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मुलाकात के लिए रवाना हो गए हैं. वे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखेंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ को गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
यूपी में विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "श्री योगी आदित्यनाथ जी को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान और वंचित वर्ग के कल्याण का जो संकल्प पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में निरंतर इसी समर्पण से कार्य करते रहेंगे."
श्री @myogiadityanath जी को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 24, 2022
मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान और वंचित वर्ग के कल्याण का जो संकल्प पीएम श्री @narendramodi जी ने लिया है, आप उस दिशा में निरंतर इसी समर्पण से कार्य करते रहेंगे। pic.twitter.com/sY1s795tA8