UP Government Formation Live: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकत, सरकार गठन के लिए दिया पत्र, कल लेंगे शपथ

UP Government Formation Live: यूपी में विधानसभा चुनाव के परिणामों में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.

ABP Live Last Updated: 24 Mar 2022 08:31 PM
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने रखा सरकार गठन का प्रस्ताव

राज्यपास से मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ ने रखा सरकार गठन का प्रस्ताव

योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. वे कल सीएम पद की शपथ लेंगे. 

राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे योगी आदित्यनाथ

राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंच चुके हैं. वे वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखेंगे.

राजभवन के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ

यूपी में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मुलाकात के लिए रवाना हो गए हैं. वे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव रखेंगे. 

विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ को गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

यूपी में विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "श्री योगी आदित्यनाथ जी को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान और वंचित वर्ग के कल्याण का जो संकल्प पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में निरंतर इसी समर्पण से कार्य करते रहेंगे."


 





अयोध्या के लगभग दो दर्जन से ज्यादा संतो को शपथ ग्रहण समारोह का मिला आमंत्रण

राजभवन की तरफ से अयोध्या के लगभग दो दर्जन से ज्यादा संतो को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.


 





संजय निषाद और आशीष पटेल ने राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब राज्यपाल को निषाद पार्टी और अपना दल (एस) ने समर्थन पर सौंप दिया है. राज्यपाल से मुलाकात करके संजय निषाद और आशीष पटेल ने समर्थन पत्र सौंपा है. 

कुछ देर में राज्यपाल से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ

यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कुछ देर में योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वे राजभवन के लिए निकल गए हैं. हालांकि इससे पहले बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य, रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और अन्य नेता पहुंचे हैं.

यूपी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने के लिए बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य, रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और अन्य नेता पहुंचे हैं. वे इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

योगी आदित्यनाथ का बेहतरीन रहा कार्यकाल- बीजेपी विधायक अदिति सिंह

योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने कहा, "योगी आदित्यनाथ का बेहतरीन कार्यकाल रहा है और हम सब बहुत उत्साहित हैं कि हम लोगों को फिर से योगदान देने का मौका मिल रहा है. मेरा प्रयास यही रहेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा और अच्छा काम करा पाऊं."


 





कुछ देर में राज्यपाल से मुकालत करेंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. अब विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ कुछ देर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुकालात करेंगे. इस दौरान वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

खत्म हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को संबोधित किया. दोनों के संबोधन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है.

योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने पर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है.


 





कार्यकर्ताओं का परिश्रम आज रंग ला रहा है- गृह मंत्री अमित शाह

लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "कार्यकर्ताओं का परिश्रम आज रंग ला रहा है. मैं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं."

परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म किया- गृह मंत्री अमित शाह

लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करने का काम बीजेपी ने किया है. यूपी की जनता अब परिवारवाद और जातिवाद को नहीं मानती है."

पांच साल में कोई सरकार नहीं कर सकती इतना काम- गृह मंत्री अमित शाह

लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां पर योगी जी ने मोदी के हर कार्य को किया है. पांच साल में कोई सरकार इतना काम कर सकती है मुझे नहीं लगता."

अगले पांच साल में यूपी के खोए हुए गौरव को वापस लाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह

लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "अगले पांच साल में यूपी के खोए हुए गौरव को वापस लाया जाएगा. यूपी के विकास की नीव डालने का काम किया जाएगा."

सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ काम हुआ- गृह मंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "यूपी में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ काम हुआ है."

योगी सरकार ने प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया- गृह मंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "योगी सरकार ने प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया है. अब यूपी में लोगों को कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास है."

यूपी में पहले कानून व्यवस्था का बुरा हाल था- गृह मंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "जातिवाद के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकीं. यूपी में पहले कानून व्यवस्था का बुरा हाल था."

पहले यूपी में राजनीति का अपराधिकरण हुआ- गृह मंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "जनता ने बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत दिया है. पहले राजनीति का अपराधिकरण हो चुका था."

यूपी में बीजेपी ने चुनाव जीतकर रचा इतिहास- गृह मंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "यूपी में बीजेपी ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा है. हमने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का रिकार्ड बनाया है."

लोकभवन में विधायक दल को संबोधित कर रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुना लिया गया है. उनके नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधायक दल को संबोधित कर रहे हैं. 

राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ अब यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार का दावा पेश करेंगे. 

मालिक बनकर नहीं सेवक बनकर करेंगे काम- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सत्ता में रह कर मालिक बनकर नहीं सेवक बनकर काम करना होगा. यूपी में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे. यूपी की अर्थव्यवस्था को देश का नंबर वन बनाएंगे."

वंशवाद और जातिवाद की नहीं होगी राजनीति- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया है. अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं होगी. हमारी सरकार ने प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाया है."

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ का संबोधन

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ का संबोधन


 





विपक्ष ने चुनाव के दौरान किया दुष्प्रचार- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने बिना भेदभाव के काम किया है. पहली बार लगा कि गरीब का घर बन सकता है. लेकिन विपक्ष ने चुनाव के दौरान दुष्प्रचार किया है."

कोरोना काल में गरीब के घर पहुंचाया राशन- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोरोना काल के दौरान गरीबों के घर राशन पहुंचा है. यहां सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र का असर दिखा है."

केंद्र की योजनाओं को लागू करने में देश का नंबर वन राज्य रहा यूपी- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लागू करने में यूपी देश का नंबर वन राज्य रहा. पहली बार लगा की गरीब का घर बन सकता है. 

बिना भेदभाव हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- योगी आदित्यनाथ

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में एक-एक योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचा है. यूपी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई सरकार काम करने के बाद फिर से बहुमत में आई है.

पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता चुने जाने के लिए पार्टी समेत सभी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया. 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सभी का योगी आदित्यनाथ ने किया धन्यवाद

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पार्टी समेत सभी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया.

अपना दल (एस) ने बीजेपी को सौंपा अपना समर्थन पत्र

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. बैठक में अपना दल (एस) ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपा

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. बैठक में निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. 

विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, कल अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लेंगे सीएम पद की शपथ

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. योगी आदित्यनाथ कल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम सीएम पद की शपथ लेंगे. 

विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, सुरेश खन्ना ने रखा था उनके नाम का प्रस्ताव

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. जिसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं.


 





बैठक में बीजेपी नेता सुरेश खन्ना रख रहे हैं सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव

बीजेपी विधायक दल की बैठक लखनऊ के लोकभवन में शुरू हो गई है. इस दौरान बैठक में सुरेश खन्ना ने सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा हैं. बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. 

पर्यवेक्षक और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मौजूद हैं कई दिग्गज नेता

बीजेपी विधायक दल की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह, निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आशीष पटेल और गठबंधन के सभी विधायक मौजूद हैं.

लखनऊ के लोकभवन में शुरु हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में यूपी के पर्यवेक्षक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास भी मौजूद हैं.

बीजेपी कार्यालय से लोकभवन के लिए निकले गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय से गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ बाहर आ गए हैं. वे दोनों यहां से लोकभवन के लिए निकलेंगे. लोकभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. इस दौरान पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.


 

लोकभवन पहुंचे बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष

यूपी चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लोकभवन पहुंच चुके हैं. कुछ देर में पर्यवेक्षक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सह पर्यवेक्षक रघुवर दास भी लोकभवन पहुंचेंगे. 

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

यूपी में पर्यवेक्षक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में लोकभवन पहुंचने वाले हैं. वे वहां पहले अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान उनके साथ योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे. 


 





योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि 25 मार्च को लखनऊ जाएंगे. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी शासित राज्यों के अलावा गठबंधन सरकार के सीएम भी इसमें हिस्सा लेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम का भी शपथ ग्रहण में शामिल होना तय है. 

बैठक में केशव प्रसाद मौर्य रखेंगे सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव

लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में पर्यवेक्षक और गृहमंत्री अमित शाह के मौजूदगी में बैठक शुरु होने वाली है. माना जा रहा है कि बैठक में केशव प्रसाद मौर्य सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखेंगे.


 





लखनऊ एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का सीएम योगी ने किया स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह का लखनऊ पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.


 





Breaking : भाजपा विधायक अदिति सिंह को देखिए

Breaking : भाजपा विधायक अदिति सिंह को देखिए





लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. यहां गृह मंत्री अमित शाह पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मंत्रियों के नामों पर फाइनल मुहर लग जाएगी.

बैकग्राउंड

UP News Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में विधायक का दल का नेता यानी मुख्यमंत्री की चुनाव होना है. इस बैठक के लिए यूपी के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी लखनऊ पहुंच गए. इस दौरान कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.


कल भी हुई थी बैठक
इससे पहले गुरुवार दिन में ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष  और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की बैठक हुई. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ से पहले इन नेताओं के बीच संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई. 


कहां होना है शपथ
गौरतलब है कि बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.


कौन कौन रहेगा उपस्थित
जा रहा है कि यूपी के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब और गोवा के भावी सीएम प्रमोद सावंत , असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे.


कितनी मिली है सीटें
बीते दिनों आए चुनाव परिणामों में बीजेपी को 255,अपना दल सोनेलाल को 12, बसपा को 1, कांग्रेस को 2, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2, निषाद पार्टी को 6, रालोद को 8 , सपा को 111 और सुभासपा को 6 सीटें मिली हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.