Raksha Bandhan 2021: योगी सरकार का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर बस में फ्री यात्रा की सौगात
योगी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे 21 अगस्त की मध्यरात्रि से 22 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी.
![Raksha Bandhan 2021: योगी सरकार का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर बस में फ्री यात्रा की सौगात UP Government gifts women to free bus travel on Raksha Bandhan 2021 Raksha Bandhan 2021: योगी सरकार का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर बस में फ्री यात्रा की सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/79cf6926408f8cd2e1ab9732c885212d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free bus Journey in Uttar Pradesh: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) रक्षाबंधन के मौके पर सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा. मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे 21 अगस्त की मध्यरात्रि से 22 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी.
पुलिस को सघन गश्त के निर्देश
इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को सघन गश्त के भी आदेश दिए हैं. सरकार ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करें और कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन करें. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि रक्षा बंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और लोग अपने घरों में त्योहार मनाएंगे.
देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. विशेष बात ये है कि आज सावन का आखिरी दिन भी है. आज सावन मास का समापन होगा और 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा.
ये भी पढ़ें:
Kalyan Singh Death: प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया, बेटे राजवीर सिंह से फोन पर की बात
Kalyan Singh Passes Away: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन, लम्बे समय से चल रहा था इलाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)