यूपी सरकार ने 8 साल के भीतर इस मामले में रचा इतिहास, महिलाओं को मिल रही खास ट्रेनिंग
यूपी सरकार ने 4.80 लाख से अधिक महिलाओं को ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा, 64 जिलों के 10,000 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण इलाकों में जागरूकता बढ़ी है.

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जल जीवन मिशन की बड़ी उपलब्धियां सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है. प्रदेश में 5,07,479 किलोमीटर की वाटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और 2.36 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पानी मिल रहा है.
हर घर जल का सपना हुआ पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन तेजी से लागू किया गया. 2019 से पहले सिर्फ 1.97% घरों में नल का पानी पहुंचता था, जो अब बढ़कर 88.61% हो गया है. प्रदेश के 24,050 गांव हर घर जल से प्रमाणित हो चुके हैं, और 60,354 गांवों में रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है.
UP में 50 हजार से ज्यादा नौकरियों का प्लान तैयार, लखनऊ बनेगा जॉब सेंटर
सौर ऊर्जा से चल रहीं जल योजनाएं
उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की 80% योजनाएं सौर ऊर्जा पर आधारित हैं. इससे बिजली का खर्च आधा हो गया है और 900 मेगावाट तक सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है. अब तक प्रदेश में 28,526 सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं. इससे हर साल 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
सरकार ने 4.80 लाख से अधिक महिलाओं को पानी की गुणवत्ता जांचने की ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा, 64 जिलों के 10,000 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण इलाकों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है.
गांवों में ही मिल रहा रोजगार
जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ही रोजगार के अवसर बढ़े हैं. अब तक 1.16 लाख से ज्यादा प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, फिटर और राजमिस्त्रियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इससे ग्रामीण युवाओं को अपने ही गांव में काम मिलने लगा है और शहरों की ओर पलायन कम हुआ है.
बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को राहत
कभी पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में जल जीवन मिशन ने नई जान फूंक दी है. बुंदेलखंड के 7 जिलों में 14 लाख से अधिक नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. यहां बेतवा, यमुना और सोन नदियों के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुरस्कृत हुआ यूपी का जल जीवन मिशन
उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 में दूसरा स्थान मिला. इसके अलावा, नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में यूपी के जल जीवन मिशन को बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड भी दिया गया.
साफ पानी से बदली करोड़ों ग्रामीणों की जिंदगी
योगी सरकार के प्रयासों से 14 करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल चुका है. हर दिन औसतन 40,000 नए ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत 35 बांधों के पानी का भी उपयोग किया जा रहा है.
यूपी में जल जीवन मिशन के बड़े आंकड़े
• 2.36 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिला
• 5,07,479 किलोमीटर वाटर पाइप लाइन बिछाई गई
• 24,050 गांव हर घर जल से प्रमाणित हुए
• 60,354 गांवों में सड़क सुधार का काम पूरा
• 4.80 लाख से ज्यादा महिलाओं को पानी की जांच की ट्रेनिंग
• 1.16 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार का प्रशिक्षण
• 80% जल योजनाएं सौर ऊर्जा से संचालित
योगी सरकार के इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश जल आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन रहा है और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य और जीवन स्तर में बड़ा सुधार हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
