लखनऊ. यूपी में कोरोना के मामले नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मामले 27 हजार के पार हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने सभी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. अगले आदेश तक किसी भी बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी. आदेश के मुताबिक, यूपी सरकार ने सभी बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी, संस्कृत, मदरसा और सभी राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सरकार ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रखने और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया था. साथ ही दो हजार से ज्यादा उपचाराधीन मामलों वाले 10 जिलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं.
शुक्रवार को 27,426 नए मामले
यूपी में शुक्रवार को 27,426 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 103 लोगों की मौत भी हो गई. कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 1,50,676 हो चुके हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 223307 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 37814182 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: