लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रदेश के कॉलेजों और विश्विद्यालयों में मोबाइल फोन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। शिक्षण संस्थानों में मोबाइल पर प्रतिबंध की खबर अफवाह निकली है। जी हां, यूपी के माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस खबर को महज अफवाह बताया है। दिनेश शर्मा ने एबीपी गंगा के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की है। दिनेश शर्मा ने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश सरकार ने नहीं दिया है और ये सिर्फ एक अफवाह है।


बतादें कि पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्विद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबरों में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।


सर्कुलर के मुताबिक, छात्रों को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन लेकर आने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। खास बात ये है कि यह प्रतिबंध राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर भी लागू होगा। हालांकि खबर के वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ने इसे अफवाह करार दिया है।