UP Today News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है. योगी कैबिनेट ने आज (27 अगस्त) योगी सरकार की कैबिनेट ने 24 साल बाद संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाई है. 


अब कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?


प्रदेश में कक्षा 6 और 7 के लिए 50 रुपये और कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति संस्कृत के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. वहीं कक्षा 9 से 10 के लिए 100 रुपये और उत्तर मध्यमा कक्षा 11 और 12 के लिए 150 रुपये. इंटरमीडिएट के लिए 200 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी. ग्रेजुएशन  के लिए 250 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी.


एक घंटे चली कैबिनेट की बैठक


दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा को बढावा देने के लिए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि मंगलवार (27 अगस्त) को योगी सरकार की लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग हुई. यह बैठक करीब एक घंटे चली. बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि गया कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है इसलिए सरकार इस पर पूरी तरह से ध्यान दे रही है.


बैठक में मौजूद रहे दोनों डिप्टी सीएम


यूपी सरकार की इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ से साथ ही प्रदेश के दोनों ही डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे. इस बैठक में 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जबकि 14 प्रस्ताव पटल पर रखे गए थे.


यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में संस्कृत विद्यालय और कॉलेज के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ा दी गई है. कक्षा एक से ग्रेजुएशन तक कक्षाओं में 50,100,150,200, 250 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया गया है. इसमें आय वर्ग का बंधन भी खत्म कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वित्तीय सहायता भी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: Ghazipur: दो RPF जवानों की हत्या मामले में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा