UP Job Alert: यूपी की अभ्युदय कोचिंग में हो रही हैं सब्जेक्ट एक्सपर्ट की भर्तियां, कल है आवेदन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
UP Abhyuday Coaching 2022: यूपी की अभ्युदय कोचिंग में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 31 मई है.
UP Abhyuday Coaching Recruitment 2022 Last Date Tomorrow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Government Job) अभ्युदय कोचिंग में शिक्षण कार्य (UP Abhyuday Coaching Recruitment 2022) करने के लिए कुछ समय पहले भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. इसलिए अगर आप भी किसी विषय के एक्सपर्ट हैं और इस कोचिंग में पढ़ाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कल तक फॉर्म भर दें. कल यानी 31 मई 2022 दिन मंगलवार इन पदों (UP Abhyuday Coaching Teacher Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट है. कल शाम को पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है.
इन परीक्षाओं की करायी जाएगी तैयारी–
यूपी की अभ्युदय योजना के अंतर्गत चलायी जाने वाली इस कोचिंग के माध्यम से छात्रों को सिविल सर्विसेस, स्टेट सिविल सर्विसेस, यूपीएससी एनडीए, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में करायी जाएगी. जो कैंडिडेट्स इन पदों (UP Abhudaya Coaching Teacher Bharti 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों वे कल तक अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफलाइन होंगी क्लासेस–
ये भी जान लें कि इस कोचिंग में टीचर्स को ऑफलाइन ही पढ़ाना होगा. इस संबंध में यूपी सरकार के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी हुई है.
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म को कल तक डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर, गौतमबुद्ध नगर में जमा कर दें.
इस मेल पर करें संपर्क–
इन पदों के बारे में कोई भी डिटेल या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं या इस फोन नंबर भी बात कर सकते हैं. ईमेल – abhyudaygbn@gmail.com, फोन नंबर – 8800770498.
यह भी पढ़ें:
JMI Admissions 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI