UP Driver Jobs: उत्तर प्रदेश रोडवेज में ड्राइवर की नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से ड्राइवर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. हालांकि ये भर्तियां संविदा पर होगी. डिपो में संविदा चालकों की भर्ती का सुनहरा मौका है. 


देशभर लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम संविदा के आधार 6000 चालकों को भर्ती की जानी है. हालांकि ये भर्ती बिना किसी बिचौलिये के की जानी हैं.


उम्मीदवारों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस भर्ती मे भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होनी चाहिये. आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिये. हालांकि जाति के आधार पर आयु सीमा में बदलाव रहेगा. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो आवेदक को कम से कम आठवीं पास होना चाहिए.


संविदा चालक में भर्ती होने के लिए दो साल पुराना हैवी लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है. इस भर्ती के लिए जिन ड्राइवरों को फाइनल किया जाएगा उन्हें प्रति किलोमीटर की दर से 1.89 का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 22 दिन की ड्यूटी एवं 5000 KM पूरा करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा. 


कितनी मिलेगी सैलरी?
दो साल की निर्धारित सेवा पूरी करने पर नियम अनुसार उत्कृष्ट श्रेणी हेतु वेतन और प्रोत्साहन राशि सहित 19, 593 रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा उच्चतम श्रेणी के अंतर्गत वेतन व प्रोत्साहन राशि सहित कुल 16,593 रुपये फिक्सेशन की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ दुर्घटना रहित बस चलाने वाले चालकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.


इसके अतिरिक्त ईपीएफ 7.50 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा चालक के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में अपने नजदीकी परिवहन निगम के डिपो/कार्यालय में सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है. जो अभ्यर्थी पूर्ण रूप से उपयुक्त पाये जायेगे उनसे मात्र 2000 की प्रतिभूति धनराशि (Refundable) जमा करायी जायेगी.


ये भी पढें: योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...