(Source: Poll of Polls)
UP News: यूपी सरकार ने राज्य में लगे सभी कोविड प्रतिबंध हटाए, स्विमिंग पूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी खुले
UP News: यूपी सरकार ने राज्य में सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. कोविड -19 मामलों में आई कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
UP Government Lift Corona Restrictions: यूपी सरकार ने राज्य में सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. कोविड -19 मामलों में आई कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. राज्य में अब, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को फिर से खोलने की अनुमति है, आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर सकते हैं, और शादी और अन्य आयोजनों में मास्क पहनने के प्रोटोकॉल के अलावा कोई प्रतिबंध नहीं है, इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है.
दरअसल कोरोना के मामले बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिन जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार से ज्यादा थी वहां धार्मिक स्थल, शादी समारोह, स्विमिंग पूल, जिम और सार्वजनिक जगहों पर 50% का प्रतिबंध लगा दिया था.
प्रदेश में खुलेंगे स्विमिंग पूल
प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब स्विमिंग पूल और वाटर पार्क अब खुले रहेंगे, कोरोना की वजह से जिन वाटर पार्क और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया था अब प्रशासन के आदेश के बाद वह सभी खुले रहेंगे.
आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी रोक खत्म
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया गया है, प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी खुले रहेंगे.
शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे लोग
बता दें की कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रदेश में शादी समारोह में लोगों के शामिल की संख्या भी तय कर दी गई थी, जिसके तहत शादी समारोह में 200 लोग ही शामिल हो सकते थे, लेकिन अब शादी समारोह में लोगों के शामिल होने पर जो रोक लगी थी वह खत्म कर दी गई है, लेकिन इस बीच कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना पड़ेगा, इसके साथ वो समारोह में शामिल हो सकते हैं.
क्या उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना? जानें- क्या है सरकार की तैयारी