लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों से जीवित पक्षियों के लाने पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया. राज्य सरकार ने मामलों पर नियंत्रण के बाद ये फैसला लिया है. हालांकि अभी भी एहतियात बरते जा रहे हैं.


बर्ड फ्लू के संक्रमण के चलते लिया था फैसला


कोरोना काल के बीच बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया था. राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को 'कंट्रोल्ड एरिया' घोषित कर दिया था. इसी के साथ राज्य में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई थी. यूपी की सीमा से सटे राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया था.





कानपुर चिड़ियाघर में आया था पहला मामला


आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बलिया जिलों में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ताजा घटनाओं के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई थी. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में मरे कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद लखनऊ प्राणी उद्यान प्रशासन ने अपने यहां पक्षियों के बाड़े को दर्शकों के लिए बंद कर दिया है और पक्षियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम को भी अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें.


80 साल के मोबीन हुसैन को भारत सरकार की तरफ से मिलती है पेंशन, बेमिसाल है इनका काम