शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बड़ा बयान दिया है। खन्ना ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी घुसपैठियों को नहीं।


सुरेश खन्ना ने कहा कि विश्व में कई देश ऐसे हैं जिनमें सीमा पार करने पर 12 साल की सजा व मृत्युदंड सहित और कई तरीकों की सजा का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि जो हिंदुस्तान का नागरिक है उसे किसी भी कीमत पर देश से बाहर नहीं निकाला जाएगा क्योंकि ये कानून नागरिकता देने के लिये है किसी की नागरिकता लेने के लिये नहीं। खन्ना ये यह भी कहा कि भारत में रह रहे किसी भी मुस्लिम को डरने की जरुरत नहीं है।


यहां यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिन प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें विभिन्न जिलों में पहचान के लिए चस्पा की गई हैं, वे कानून से बचने के लिए हुलिया बदल रहे हैं।


इतना ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए और एनआरसी को लेकर अफवाह फैलाने वालों के मन में डर पैदा करने वाली कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने वाराणसी के सर्किट हाउस में जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून एनआरसी और एनपीआर के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे तत्वों के मन में डर पैदा हो।