Raghuraj Singh Azamgarh Visit: योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर रघुराज सिंह ने आजमगढ़ दौरे के दौरान अयोध्या और कन्नौज में नाबालिग के साथ रेप के प्रयास में गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के नेता पर हमला बोला है. कहा कि यह सभी दैत्यों के वंशज हैं. यह लोग बलात्कार को बलात्कार नहीं मानते. विपक्षी नेता जितने भी हैं वह सब दैत्यों के सरदार हैं.


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में डॉक्टर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दैत्य के वंशजों की सरदारनी है. क्योंकि सिर्फ वोट बैंक के कारण उनको न्याय की बात नहीं करनी आती सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दल ऐसा नहीं है जो की बंगाल के मुद्दे पर बात करें, सबको मुस्लिम वोट बैंक बिखरने का डर है हम वोट के सौदागर नहीं हम न्याय के सौदागर हैं.


'लोकसभा चुनाव में जनता हमें सबक सिखाया'
बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर राज्य मंत्री ने कहा कि शेख हसीना को शरण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है और कोई देश उनको शरण देने को तैयार नहीं है. कहा की जिस तरह से बांग्लादेश के उपद्रवियों ने शेख हसीना के वस्त्र को लहराया है इससे यह साबित होता है कि यह दैत्यों के वंशज हैं चोरी, बलात्कार और बदमाशी इनकी यही प्रवृत्ति है.


यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता हमसे कुछ नाराज थी हमको सबक सिखाने के लिए 33 सीटें दी है. इसलिए अब हम सबक सीख गए हैं अब गलतियों की पुनरावृत्ति नहीं होगी और सभी 10 सीटें उपचुनाव में हम जीतेंगे.


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि यह राहुल गांधी की साजिश है. राहुल गांधी ना हिंदू है ना मुसलमान ना ईसाई हैं और ना ही सिख हैं. वह किसी पांचवें पंथ में पैदा हुए हैं. राहुल गांधी देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए हिंडनबर्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी तब जब मां बेटे जमानत पर हैं. गांधी परिवार ने देश का सत्यानाश किया है. इन्होंने औरंगजेब के नाम पर रोड बनाई गजनी के नाम के रोड बनाई लेकिन महाराणा प्रताप को कहीं नहीं दर्शाया. यह देश के गद्दार हैं. 12 अगस्त को कांग्रेस के आंदोलन को लेकर कहा की जो भी कानून तोड़ेगा वह जेल जाएगा.


श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर रघुराज सिंह ने आजमगढ़ दौरे के दौरान सर्किट हाउस में श्रम विभाग आजमगढ़ मंडल की अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में विभागीय बैठक के साथ साथ विभाग के जितने कार्यदाई संस्था हैं उनकी बैठक आज ली गई है.  प्रदेश सरकार मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिसमें 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹1000 की पेंशन दी जाती है. कुशल कारीगर को डेढ़ हजार रुपए पेंशन दी जाती है,  पुत्री के विवाह के लिए अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का बखान किया.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: खाली हाथ राजभर और अपना दल, निषाद पार्टी को 2, RLD को एक और 7 सीटों पर BJP