यूपी में सिपाही से लेकर थानेदार के तबादलों पर हंगामा, रडार पर कई SSP
ट्रांसफर के बाद भी तबादला करने वाले अधिकारियों में बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी के अलावा दो और जिलों के कप्तान एसएसपी गोरखपुर और एसएसपी आजमगढ़ भी शासन के रडार पर हैं.
![यूपी में सिपाही से लेकर थानेदार के तबादलों पर हंगामा, रडार पर कई SSP UP government observing transfer posting uproar in police department ANN यूपी में सिपाही से लेकर थानेदार के तबादलों पर हंगामा, रडार पर कई SSP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20004339/up-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिजनौर, संतोष कुमार। उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद सिपाही से लेकर थानेदार के तबादलों पर हंगामा खड़ा हो गया है. बिजनौर के कप्तान रहे संजीव त्यागी के ट्रांसफर के बाद भी जिले में किए गए तबादलों पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही ये मामला अब उत्तर प्रदेश की नौकरशाही पर सवाल खड़े करने लगा है. समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्यों अधिकारी ट्रांसफर होने के बाद भी जिले में तबादले की रेल चलाते हैं?
रडार पर कई पुलिस अधिकारी ट्रांसफर के बाद भी तबादला करने वाले अधिकारियों में बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी के अलावा दो और जिलों के कप्तान एसएसपी गोरखपुर और एसएसपी आजमगढ़ भी शासन के रडार पर हैं. यूपी के नौकरशाह जब भी तबादले के बाद जिला छोड़ते हैं तो अपने चहेतों को मनमाफिक तैनाती दे जाते हैं, या फिर जब नए जिले में पहुंचते हैं तो तबादलों की लाइन लगा देते हैं.
क्या है ट्रांसफर से विभाग का कनेक्शन? दरअसल, 16 अगस्त की शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर, बदायूं, बिजनौर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ समेत कई जिलों के कप्तान बदल डाले. इन्हीं में से एक एसपी बिजनौर संजीव त्यागी का तबादला प्रतापगढ़ किया गया था. हालांकि, आदेश जारी होने के बावजूद भी संजीव त्यागी ने थानेदार, चौकी इंचार्ज से लेकर बीट सिपाही तक बदल डाले.
कुछ ऐसा ही गोरखपुर से हटाए गए एसएसपी सुनील गुप्ता ने किया. सुनील गुप्ता ने भी ट्रांसफर आदेश आते ही जिले में सिपाही, दारोगा की गश्ती जारी कर दी और यही खेल आजमगढ़ में एसएसपी रहे त्रिवेणी सिंह ने भी किया. सिपाही और दारोगा खुद के तबादले के बाद भी ट्रांसफर कर दिए गए. फिलहाल तबादले के बाद किए गए तबादलों का यह खेल अब उत्तर प्रदेश के आला हुक्मरानों की नजर में है.
प्रयागराज के एसएसपी ने की सबसे ज्यादा ट्रांसफर, पोस्टिंग नए जिले में सबसे ज्यादा ट्रांसफर, पोस्टिंग करने वाले प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दिक्षित हैं. उन्होंने महज डेढ़ महीने में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए. अभिषेक दीक्षित ने 33 कोतवाल और थानेदार समेत 37 इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए. 50 से अधिक चौकी इंचार्ज व दारोगा भी बदल दिए गए.
सीतापुर के कप्तान ने भी किए कई तबादले कुछ ऐसा ही हाल सीतापुर में कप्तान बनकर गए आरपी सिंह का है. आरपी सिंह ने 25 इंस्पेक्टर, जिसमें 17 कोतवाल और थानेदार शामिल है का तबादला कर दिया. वहीं एक दर्जन दारोगा भी सीतापुर में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
इसके अलावा बागपत के एसपी बने अजय सिंह ने भी चार्ज लेते ही पांच थानेदार बदल दिए और दर्जन भर दारोगा बदल डाले. लखीमपुर में सत्येंद्र कुमार ने दो थानेदार बदल डाले, जबकि तीन चौकी इंचार्ज सस्पेंड कर दिए गए. हाथरस में कप्तान बनकर गए विक्रान्तवीर ने भी जाते ही 10 दारोगा ट्रांसफर कर दिए.
उन्नाव एसपी ने किया इंस्पेक्टर को सस्पेंड वहीं, उन्नाव में एसपी बने रोहन पी कनय ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया और एक को लाइन हाजिर किया है. रोहन कनय ने 12 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले हैं. उन्होंने एक चौकी इंचार्ज निलंबित किया है और एक चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर किया है. साथ ही 12 दारोगा के कार्यक्षेत्र भी बदले हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ- SP संजीव त्यागी के आरोपों पर जांच के लिए निर्देश
Sanjeev Tyagi को बनाया गया था Pratapgarh का SP, लेकिन नहीं होने दी गई ज्वाइनिंग | ABP Ganga
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)