UP में लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
यूपी के अलग अलग जिलों में जिस तेजी से लव जिहाद की घटनाएं बढ़ी हैं, उसे देखते हुये अब प्रदेश सरकार सख्त कानून बनाने की तैयरी में जुट गई है.
![UP में लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव UP Government prepare for strong law on Love Jihad incident ann UP में लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08152927/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है. राज्य की योगी सरकार ने लव जिहाद पर प्रभावी अंकुश लगाने का मन बना लिया है.
सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग ने प्रस्ताव बनाकर विधि विभाग को भेज दिया है और समीक्षा की जा रही. उम्मीद की जा रही है कि जल्द सरकार लव जिहाद पर सख्त कानून लाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा था, सख्त कानून बनाएंगे
लव जिहाद की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है. इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसी आदेश को आधार बनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है, इसलिए सरकार ने भी फैसला किया है कि लव जिहाद को सख्ती से रोका जाएगा. इसके लिए प्रभावी कानून बनाएंगे.
ये भी पढ़ें.
गोंडा: लॉकडाउन में निराश होकर घर लौटा, कुछ करने की मन में ठानी और इस तरह बदल दी अपनी तकदीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)