UP News: यूपी में बस में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, इन बसों का किराया हुआ कम
UP Roadways: परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और निगम अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
UP Bus Fare News: उत्तर प्रदेश में राजधानी की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश में चलने वाली 168 राजधानी बसों का किराया दस फीसद तक कम करने का फैसला लिया गया है. इससे रोजाना इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. निगम ने पुरानी के कारण पहले बढ़ाए गए किराए को कम कर दिया है. इसके साथ ही जल्द समूह क और ख के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
बुधवार को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और निगम अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 246वीं बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को हर साल दो जोड़ी वर्दी का भत्ता और नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. यही नहीं गैर उपयोगी भूमि और संसाधनों के उपयोग, राजस्व वृद्धि की संभावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नीति-निर्धारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
दस फीसद कम होगा किराया
निगम अध्यक्ष ने बताया कि पहले राजधानी की बसों का किराया दस प्रतिशत ज्यादा रखा गया था, लेकिन बसों के पुराने होने की वजह से पहले जो किराया बढ़ाया गया था उसे अब कम कर दिया गया है. इसके अलावा संविदा एवं आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी और फैमिली यात्रा पास की सुविधा मिलेगी. सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत चालक और परिचालक को प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता दिया जाएगा. बस की दुर्घटना होने के बाद चालक व परिचालक को उत्तम या उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जाएगा.
बेडे़ में शामिल होंगी नई एसी बसें
निगम अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बसों के बेड़े में सौ नई आधुनिक एसी बसों के बेड़े को भी शामिल किया जाएगा. 250 एसी बसें जीसीसी के तहत अनुबंधित की जाएगीं. अधिक ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रखरखाव आउटसोर्स एजेंसी से कराया जाएगा. यहीं नहीं बस संचालक की ओर से ड्राइवर और कंडक्टरों भी उपलब्ध कराए जाएंगे.