उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप योजना चलाई है. इसके तहत युवाओं को फ्री में लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. इसके लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया चल रही है और ऐसी उम्मीद है कि अगले महीने के पहले हफ्ते तक ये कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजन का लाभ उठाने के लिए कौन योग्य है और इसके लिए किस प्रकार आवेदन करना है? जानते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत 20 लाख मुफ्त लैपटॉप बांटे जाएंगे. ये लैपटॉप क्लास दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे जो पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने 1800 करोड़ के बजट का निर्धारण किया है. जानें इसके लिए क्या है पात्रता.
- इस योजना के लिए केवल यूपी स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
- जिन्होंने यूपी बोर्ड से 12वीं पास की है वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
- आवेदक के 12वीं में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का असल निवासी होना चाहिए.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को ये डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लेने चाहिए. आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन –
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upcmo.up.nic.in पर.
- यहां यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिंक के फॉर्म का चयन करें.
- इतना करने पर नई विंडो खुल जाएगी उस पर एप्लीकेशन भरें.
- अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
- किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: