Gorakhpur School Open After Summer Vacation: उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्‍कूल 16 जून से यानी आज से खुल गए हैं. छुट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल आए बच्चों का तिलक-चंदन लगाकर स्‍वागत हुआ. इस मौके पर स्कूल आए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि पहले दिन बच्चे काफी कम संख्या में ही स्कूल पहुंचे. कई अभिभावकों ने भीषण गर्मी होने की वजह बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो वहीं कुछ जून की छुट्टी में बाहर घूमने गए बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाए. 


पहले दिन कम संख्या में पहुंचे बच्चे


गोरखपुर के बनकटीचक प्राथमिक‍ विद्यालय पर प्रधानाचार्य उर्मिला राय ने बच्‍चों का तिलक-चंदन लगाकर पहले दिन स्‍वागत किया. पहला दिन होने की वजह से बच्‍चों की संख्‍या काफी कम रही. प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक में 117 बच्‍चों का कक्षा एक से पांच तक पंजीकरण हुआ है. लेकिन उनकी संख्‍या पहले दिन 21 ही रही. प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके अलावा इस स्कूल में एक भी शिक्षिका नहीं हैं. उर्मिला राय ने कहा कि टीचर्स की कमी की वजह उन्हें की बच्चों को देखना और पढ़ाना पड़ता है. 


बच्चों में दिखाई दिया उत्साह


स्कूल में आई कक्षा दो की छात्रा लक्ष्‍मी ने बताया कि नए सत्र में वो पहले दिन स्‍कूल आई है. उसका तिलक लगाकर और टॉफी देकर प्रधानाचार्य मैडम ने स्‍वागत किया है. उसे स्‍कूल आकर बहुत अच्‍छा लग रहा है. वहीं दूसरी छात्रा पिंकी कुमारी ने कहा कि वो कक्षा दो की छात्रा है. उन्‍हें पहले दिन स्‍कूल आकर अच्‍छा लग रहा है. मैडम ने टॉफी देकर वेलकम किया है. पांचवी क्लास की पल्‍लवी ने बताया कि मैडम टॉफी देकर स्‍वागत किया है. उनका ड्रेस और कॉपी भी आ गई हैं.



यूपी में आज से खुले सरकारी स्कूल


यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. हालांकि शिक्षकों को 1.30 बजे से पहले छुट्टी नहीं मिलेगी. गोरखपुर जिले में कुल 2,504 परिषदीय स्‍कूल हैं. इनमें 3 लाख 20 हजार बच्‍चे पंजीकृत हैं. जिले में 1663 प्राथमिक विद्यालय, 375 उच्‍च प्राथमिक विद्यालय, 462 कंपोजिट विद्यालय हैं. इनमें शिक्षकों की संख्‍या 9500 है. 2845 शिक्षामित्र और 479 अनुदेशक हैं. दरअसल दिसंबर महीने में 15 दिन की छुट्टियां हो जाने की वजह से इस बार एक जुलाई की बजाय 16 जून को ही विद्यालय को खोल दिया गया है. शासन के आदेश के बाद प्राथमिक विद्यालयों में आज से कक्षाएं संचालित हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Azam Khan News: रामपुर की चुनावी सभा में छलका आजम खान का दर्द, कहा- इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा...