UP Free Boring Scheme – उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘यूपी फ्री बोरिंग योजना’ शुरू की है. जिसके तहत सामान्य एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषको को सिंचाई के लिए बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. हालांकि इस बोरिंग के लिए पंपसेट की व्यवस्था किसान खुद करेंगे. इसके लिए वो बैंक से लोन भी ले सकते हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ वो ही किसान ले सकते हैं जिनके पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर हो. ये योजना खेत की गुणवत्ता बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से किसानों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा. तो चलिए बताते हैं आपको इस योजना के लाभ और आवदेन की प्रक्रिया....


ये हैं फ्री बोरिंग योजना के लाभ -  


इस योजना का लाभ लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा.


योजना के तहत लघु किसानों को 5,000 रूपये अनुदान दिया जाएगा.


इसके साथ ही सीमान्त किसानों को 7,000 रूपये अनुदान दिया जाएगा.


एससी/एसटी वर्ग के किसानों को करीब 10,000 रूपये अनुदान दिया जाएगा.


Neha Mailk Gym Look: रेड जिम वियर में Neha Mailk ने दिखायीं कातिलना अदाएं, बास्केटबॉल के साथ दिए किलर पोज


ये हैं फ्री बोरिंग योजना के आवेदन हेतु पात्रता


इस योजना का लाभ यूपी का स्थायी नागरिक ही ले सकता है.


यूपी राज्य के लघु एवं सीमान्त वर्ग के सभी किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे.


सामान्य जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे.


सामान्य वर्ग के वो किसान जिनके पास 0.2 हेक्टेयर या इससे अधिक कृषि योग्य भूमि है, वो भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए कोई जोत सीमा निर्धारित नहीं है.


फ्री बोरिंग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज


आवेदक का आधार कार्ड


पासपोर्ट साइज फोटो


बैंक खाता पासबुक


जाति प्रमाण पत्र


भूमि संबंधित दस्तावेज


आयु प्रमाण पत्र


आय प्रमाण पत्र


मोबाइल नंबर


Himanshi Khurana Photos: हिमांशी खुराना का ब्राइडल लुक हुआ वायरल, खूबसूरती देख खो बैठेंगे दिल