यूपी: कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में जुटी योगी सरकार, 22 राज्यों में बनाये जा रहे हैं वैक्सीन स्टोर, ऐसे होंगे इंतजाम
यूपी की योगी सरकार कोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल पूरा हो जाने के बाद अब इसे आम लोगों तक पहुंचाने की कवायद में जुट गई है. राज्य सरकार ने केंद्र से चार करोड़ खुराक की मांग की है.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में जुट गई है. वैक्सीन की क्वालिटी 100 प्रतिशत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जिलों में 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. पहले दौर में यूपी की ओर से केंद्र को 4 करोड़ वैक्सीन दिए जाने की मांग की गई है. इसी कड़ी में लखनऊ के ऐशबाग में कोरोना वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है.
केंद्र से 4 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग
देश की आबादी का बड़ा हिस्सा यूपी में है. कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल के बाद जब वैक्सीन बाजार में आएगी, तो सबसे बड़ी चुनौती उसे हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने की होगी. इसके लिए बड़ी क्षमता वाले वैक्सीन स्टोर के साथ-साथ इसे लगाने के लिए वेक्सीनेटर की संख्या जुटाना बहुत मुश्किल होगा. राज्य में पहले दौर में केंद्र से 4 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की गई है, जिसके मिलने की पूरी संभावना है. इसके लिए हर जिले में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर के इंफ्रा को दुरस्त किया जा रहा है.
22 राज्यों में बनाये जा रहे हैं वैक्सीन स्टोर
राजधानी लखनऊ के अलावा आगरा, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, एटा, बरेली, बांदा, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मथुरा और झांसी सहित 22 जिलों में बड़ी क्षमता के वैक्सीन स्टोर बनाये जा रहे हैं. लखनऊ के ऐशबाग इलाके में मौजूद डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर के बगल में कोविड वैक्सीन के लिए स्टोर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
UP Weather News: यूपी के इन हिस्सों में अगले एक घंटे में हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड