लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एआरटीओ को निलंबित कर दिया. साथ ही, दो अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया.


घोटाले में पाये गये थे दोषी


परिवहन विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों के वाहनों को प्रदेश में गलत तरीके से पेश करने के एमपी के केनरा बैंक घोटाला प्रकरण में सीबीआई जांच में पाए गए तथ्यों की विस्तृत जांच के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. निर्देश के अनुपालन में आज अरुण कुमार राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वाराणसी, धर्मवीर यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), औरैया और अवधेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.


बीजी सीरीज को प्राइवेट में जारी किया


जनपद झांसी में सरकारी वाहनों के लिए जारी होने वाली बीजी नंबर की सीरीज को प्राइवेट नंबर के रूप में जारी करने के लिए विवेक कुमार शुक्ला सहायक संभागीय अधिकारी को संबद्ध मुख्यालय और सत्येंद्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनिक) झांसी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है.


ये भी पढ़ें.


2015 से उठ रही है मुगल म्यूज़ियम के नाम बदलने की मांग, इतिहासकार राजकिशोर का दावा बाबर मुगल नहीं तुर्क था