लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के विद्यालय 10 फरवरी से खोले जाएंगे. वहीं, प्राइमरी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के विद्यालय एक मार्च से खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.


आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते साल भर से स्कूल बंद चल रहे थे. लेकिन अब जब इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है, तब सरकार ने ये फैसला लिया है.



कोरोना की गाइडलाइन्स का रखा जाए ध्यान


गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों को निर्देश दिया था कि स्कूलों को खोलने के संबंध में कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं चलाई जाएं.


ये भी पढ़ें.


योगी सरकार देगी युवाओं को विदेश में रोजगार पाने का मौका, शुरू किया गया फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम