मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी के परिवार को को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इसके अलावा शहीद के परिवार में से किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी भी मिलेगी.


योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए जिले में सीआरपीएफ अधिकारी के नाम पर एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की. योगी ने ट्वीट कर कहा, "छत्तीसगढ़ में सर्वोच्च बलिदान देकर अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी सीआरपीएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट श्री विकास कुमार जी की वीरता को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि. आपकी कर्तव्यनिष्ठा एवं अदम्य साहस पर पूरे देश को गर्व है.





बता दें कि किस्ताराम थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा निष्क्रिय करने के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के 208वें बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गए. मुजफ्फरनगर जिले के निवासी कुमार की सोमवार को मौत हो गई थी. कमांडो बटालियन फॉर ए रिसॉल्यूट एक्शन (कोबरा), सीआरपीएफ की जंगल में मुकाबला करने वाली इकाई है.


डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल साल 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, जिसके बाद से उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में लगी हुई थी. विकास मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा गांव निवासी थे.


गांव में पसरा मातम
विकास सिंघल के शहीद होने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव के लोग भी परिवारवालों को सांत्वना दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बन रहे रहे 30 नए मेडिकल कॉलेज, कोरोना पर WHO ने की तारीफ : योगी आदित्यनाथ


मुरादाबाद: लव जिहाद के मामले में नया मोड़, धर्म परिवर्तन कराने वाली युवती के गर्भपात की अफवाह