यूपी: आंगनबाड़ी केंद्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिलेगा दूध पाउडर, घी-दही
आंगनबाड़ी केंद्र पर अब महिलाओं और शिशुओं को अब दूध पाउडर, घी और दही मिलेगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ये सुविधा सोमवार से शुरु करने जा रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली पर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार की ओर से लाभार्थियों को उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा. अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ी लाभार्थियों को कोटेदार के माध्यम से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता था. लेकन अब सरकार की ओर से आंगनबाड़ी से जुड़ी गर्भवती महिलाओं, शिशुओं व बालिकाओं को दूध पाउडर, दही व घी भी दिया जाएगा.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाएं पुष्टाहार के यह पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी. लखनऊ में सोमवार से इस योजना की शुरुआत की जाएगी. दिवाली तक पुष्टाहार के पैकेट सभी लाभार्थियों तक पहुंचा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
आगरा: कोरोना संक्रमण से एक की मौत, बीते 24 घंटे में 78 मामले सामने आये