UP: स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों का किया जा रहा प्रचार, 3620 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निकली है जगह
यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने अब एक्सपर्ट डॉक्टरों की भर्ती निकाली है. यही नहीं, राज्य सरकार ने अच्छे डॉक्टर और तकनीशियन की भर्ती के लिये इसका जोर शोर से प्रचार करने का भी मन बना लिया है.
![UP: स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों का किया जा रहा प्रचार, 3620 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निकली है जगह UP Government to recruit the expert Doctors in State ann UP: स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों का किया जा रहा प्रचार, 3620 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निकली है जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/8e4ceaf078fbceda9efb634ee35dcee9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तीयां निकलना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां 3620 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भर्ती निकली गयी है तो साथ ही सभी जिलों में तकनीशियन के खाली पद भरने के भी निर्देश दिए गए हैं. असल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे तो सरकार ने इनका इंतज़ाम तो कर लिया, लेकिन जरूरत के हिसाब से मैनपॉवर न होने के चलते तमाम जगह वेंटीलेटर बंद पड़े रहे.
सरकारी अस्पतालों में 6 हजार से ज्यादा पद खाली
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स के 6 हज़ार से अधिक पद खाली हैं. इनको भरने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. लेकिन अब कोरोना काल में सरकार को समझ आ गया कि, बिना भर्ती किये स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरेंगी. कुछ महीने पहले सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सीधी भर्ती का प्रस्ताव कैबिनेट को मंजूर किया था. इसके तहत अब 3620 पदों पर भर्ती के लिए UPPSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
भर्ती का देशभर में किया जा रहा है प्रचार
सरकारी डॉक्टर बनने के लिए अधिक से अधिक और अच्छे उम्मीदवार आएं इसके लिए देश भर में इस भर्ती का प्रचार किया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसे लेकर केंद्र समेत सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखा है. उनसे कहा है कि वो अपने यह IMA के चैप्टर, मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर्स एसोसिएशन में इसका विज्ञापन सर्कुलेट करें. डॉक्टर्स की ये भर्ती कोरोना की तीसरी संभावित लहर में भी काफी राहत देगी. इसमे सबसे ज्यादा 600 बाल रोग विशेषज्ञों की भर्ती होनी है. इसके साथ ही सीएम ने जिलों में तकनीशियन की भर्ती करने, ITI पास युवाओं को वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर चलाने की ट्रेनिंग देकर तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
- बाल रोग विशेषज्ञ- 600
- गाइनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन- 590-590
- रेडियोलाजिस्ट, पैथोलोजिस्ट, ओफ्थाल्मोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशन, ईएनटी, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकैट्रिस्ट व फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट 75-75
- मिक्रोबियोलॉजिस्ट व पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट- 30-30
ये भी पढ़ें.
दिल्ली दौरे पर गये सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज, ट्वीट कर लिखा...भटक रहे वो दिल्ली के दरबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)